देवरिया : संतकबीर नगर के अभिषेक के नाम पर नौकरी कर रहा जालसाज, श्रवस्ती में भी उजागर हुआ जालसाजी का मामला
देवरिया: जालसाजी का मामला श्रवस्ती जिले में भी उजागर हुआ है। सिद्धार्थनगर जिले के एक व्यक्ति के शैक्षिक अभिलेखों पर श्रवस्ती का एक व्यक्ति नौकरी कर रहा था। जिस पर बीएसए ने जालसाज के खिलाफ केस दर्ज कराया।
जागरण संवाददाता, देवरिया: संतकबीर नगर जिले के महाधान निवासी अभिषेक त्रिपाठी के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के सहारे एक जालसाज रुद्रपुर के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी कर रहा है। अभिषेक को इसकी जानकारी तब हुई जब रुद्रपुर के एक बैंक शाखा से उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज पहुंचा। उन्होंने मामले की छानबीन की तो पता चला कि उनके नाम व पते पर कूटरचना कर अंकपत्र व प्रमाण पत्र तैयार कराकर सेवायोजन का अनुचित लाभ कोई जालसाज ले रहा है। अभिषेक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया से इसकी शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
अभिषेक त्रिपाठी पुत्र राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी संतकबीर नगर के तहसील खलीलाबाद के प्राथमिक विद्यालय उर्दहवा में बतौर प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं। उनकी प्रथम नियुक्ति संतकबीर नगर के गोरयाघाट प्राथमिक विद्यालय में 10 फरवरी 2009 को सहायक अध्यापक के पद पर हुई। पीएनबी शाखा खलीलाबाद में उनका बैंक खाता है। उनके मोबाइल पर दूसरे बैंक शाखा से लेनदेन का मैसेज आया। बैंक के जरिये इसकी जांच कराई तो पता चला कि उनके नाम व पता का कोई प्रयोग कर रहा है। यही नहीं, छदम व्यक्ति उनके पैन कार्ड संख्या व मतदाता पहचान पत्र का भी प्रयोग किया है। छद्म व्यक्ति रुद्रपुर विकास खंड के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद पर नौकरी कर रहा है। यह जानकर अभिषेक के होश उड़ गए।
उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर सीमा पांडेय से संपर्क कर पूरी बात बताई और बैंक से प्राप्त पैन कार्ड व मतदाता पहचान पत्र की प्रति वाट्सएप के जरिये उपलब्ध कराया। खंड शिक्षा अधिकारी ने विभाग से जानकारी जुटाई तो अभिषेक की बात सच निकली। खंड शिक्षा अधिकारी अचानक प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची तो पता चला कि अभिषेक नामक छद्म व्यक्ति तैनात है लेकिन चार मई से स्कूल नहीं आ रहा है।
अभिषेक को शक है कि बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों की मदद से उसके शैक्षिक प्रमाण पत्रों, पैन कार्ड व मतदाता प्रमाण पत्र को हासिल किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी रुद्रपुर सीमा पांडेय ने बताया कि शिकायत मिली है। बीएसए के संज्ञान में मामले को दिया जाएगा।
’पैन कार्ड के बैंक खाता से जुड़ने पर मोबाइल पर पहुंचा मैसेज
’रुद्रपुर के प्राथमिक विद्यालय भिरवां में नौकरी कर रहा जालसाजशिकायत के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-राजीव कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी1