महराजगंज : अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में सृजित भरे एवं रिक्त पदों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक केसी भारती ने प्रबंधक, प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों से तलब की
जागरण संवाददाता, महराजगंज: अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में सृजित भरे एवं रिक्त पदों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक केसी भारती ने प्रबंधक, प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों से तलब की है। जिविनि ने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सृजित, कार्यरत पदों की समीक्षा शीघ्र ही की जानी है।
जिसके क्रम में जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सृजित पदों, पदों के सापेक्ष कार्यरत शिक्षक, कर्मचारियों तथा रिक्त पदों का विवरण तीन दिनों के अंदर के उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि विधालय का नाम, प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सअ. प्र.लिपिक, स. लिपिक, परिचारक के सृजित पद, भरे पद और रिक्त पदों की संख्या, रिक्ति का दिनांक, कारण के कालम को भरकर सूचना रमेश कुमार वरिष्ठ लिपिक को उपलब्ध कराएं। ताकि सूचनाओं को एकत्रित करते हुए शिक्षा निदेशक इलाहाबाद को समयांतर्गत उपलब्ध कराया जा सके।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में सृजित भरे एवं रिक्त पदों की सूची जिला विद्यालय निरीक्षक केसी भारती ने प्रबंधक, प्रधानाचार्यों, प्रधानाध्यापकों से तलब की है। जिविनि ने कहा कि शासन द्वारा प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सृजित, कार्यरत पदों की समीक्षा शीघ्र ही की जानी है। 1जिसके क्रम में जनपद के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में सृजित पदों, पदों के सापेक्ष कार्यरत शिक्षक, कर्मचारियों तथा रिक्त पदों का विवरण तीन दिनों के अंदर के उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 1उन्होंने कहा कि विधालय का नाम, प्रधानाचार्य, प्रवक्ता, सअ. प्र.लिपिक, स. लिपिक, परिचारक के सृजित पद, भरे पद और रिक्त पदों की संख्या, रिक्ति का दिनांक, कारण के कालम को भरकर सूचना रमेश कुमार वरिष्ठ लिपिक को उपलब्ध कराएं। ताकि सूचनाओं को एकत्रित करते हुए शिक्षा निदेशक इलाहाबाद को समयांतर्गत उपलब्ध कराया जा सके।