फूलों की सुगंध से महकेगा बीएसए कार्यालय
श्रावस्ती : अब वह दिन दूर नहीं जब झाड़-झंखाड़ की जगह बीएसए कार्यालय फूलों की सुगंध से महकेगा। यह बदलाव लाने की कवायद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शुरू कराई है। यहां सफाई के बाद परिसर के बड़े भू-भाग में गुलाब, कचनार, गुड़हल, रातरानी, हरसिंगार, चांदनी के साथ ही सीजनल फूल खास तौर से गेंदा की विभिन्न प्रजातियां लगाई जाएंगी, ताकि बीएसए कार्यालय आने वाले शिक्षक व अन्य लोग साफ-सफाई के साथ ही मनमोहक वातावरण का संदेश लेकर जाएं। इसके लिए उद्यान विभाग की मदद ली जाएगी।
मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी ने कार्यालय के विभिन्न कक्षों व परिसर का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान परिसर में जगह-जगह उगी झाड़ियों को समाप्त कर अच्छे फूल लगाने के निर्देश दिए। बीएसए के आदेश के बाद कर्मचारी साफ-सफाई में जुट गए।
बीएसए ने कहा कि कार्यालय परिसर साफ-सुथरा होगा तो यहां काम करने में हर किसी का मन लगेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपने दिनभर का सबसे महत्वपूर्ण समय कार्यालय में व्यतीत करता है। घर कितना भी सुंदर व स्वच्छ क्यों न हो? लेकिन कर्मचारी को अपने जीवन का बड़ा हिस्सा अपने कार्यालय में व्यतीत करना पड़ता है। ऐसे में कार्यालय स्वच्छ व सुंदर रहे इसकी जिम्मेदारी भी हमारी ही है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी एकजुट होकर स्वच्छता का ध्यान दें। परिसर की साफ-सफाई के बाद यहां अच्छे किस्म के फूल लगवाए जाएंगे। इसके बाद वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी साफ-सफाई में जुट गए। कार्यालय परिसर में उगी झाड़ियों को साफ कर फूल लगाने की तैयारी शुरू हो गई।