इलाहाबाद : छात्र की आंख फोड़ने वाले वाइस प्रिंसिपल पर घोषित होगा इनाम
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज के छात्र की आंख फोड़ने के आरोपित वाइस प्रिंसिपल लेसली कोटिनो के खिलाफ पुलिस ठोस कार्रवाई करने में जुट गई है। आरोपित वाइस प्रिंसिपल नहीं मिले तो उस पर इनाम घोषित किया जाएगा।
एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि कॉल डिटेल से वाइस प्रिंसिपल लेसली कोटिनो के बारे में सुराग लगाया जा रहा है। अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि उनका मूल निवास कहां है। वह मंगलौर के निवासी हैं तो वहां का पता क्या है। ठोस साक्ष्य के लिए सीओ सिविल लाइंस दुर्गा प्रसाद ने उनके सभी ठिकानों पर दबिश दी लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। कॉलेज के किसी कर्मचारी को वाइस प्रिंसिपल के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में सिविल लाइंस पुलिस से वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ रिपोर्ट मांगी गई है।
एसएसपी ने बताया कि अगर वह जल्द ही नहीं पकड़े गए तो वाइस प्रिंसिपल पर पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इनाम बढ़ाया भी जा सकता है। इसके अलावा पुलिस कोर्ट से उनके खिलाफ वारंट जारी कराएगी। कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है। पुलिस सूत्रों की मानें तो सेंट जोसेफ मैनेजमेंट से जुड़े अधिकारी यह जानकारी हासिल करने में लगे हैं कि पुलिस क्या कर रही है। मैनेजमेंट की ओर से कोशिश की जा रही थी कि समझौता हो जाए लेकिन पुलिस अधिकारी इसके लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने साफ कहा कि इस केस में पुलिस उनकी मदद नहीं कर सकती।