पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान के लिए जूहा शिक्षक फिर एकजुट
सुलतानपुर : बेसिक जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों ने एक बार फिर समय से पदोन्नति व प्रोन्नत वेतनमान के लिए एकजुट होना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बेसिक जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई की बैठक में अधिकारियों का ध्यानाकर्षित किया गया। जिम्मेदार पदाधिकारियों ने बीएसए को शिक्षक समस्याओं के निस्तारण के लिए पत्र भी सौंपा।
जिलाध्यक्ष रणधीर ¨सह की अध्यक्षता में जूहा शिक्षक संघ की बैठक विनोवापुरी में आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम संघ भवन के सौंदर्यीकरण पर विचार किया गया। बैठक में मौजूद सदस्यों ने शिक्षकों से संबंधित समस्याओं का निस्तारण न किए जाने पर आक्रोश जाहिर किया। हरिपाल वर्मा ने पदोन्नति प्रक्रिया समय से पूर्ण करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने प्रोन्नत वेतनमान के लिए भी जल्दी से जल्दी संशोधित सूची जारी करने की मांग की। पात्र शिक्षकों को लाभ से आच्छादित करने की बात कही। संतोष पांडेय ने सीपीएड धारी शिक्षकों के वेतन विसंगतियों को जल्दी से जल्दी दूर करने के लिए अफसरों का ध्यान आकर्षित किया। शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का नामित फार्म, पेंशन, जीवन बीमा, जीपीएफ आदि के लिए भरे जाने के काम में तेजी लाने का अनुरोध करते हुए निलंबित शिक्षकों के शीघ्र बहाली की मांग की। इस मौके पर अबूवक्र सिद्दीक, दयाराम सरोज, सीबी ¨सह, अनिल तिवारी, राजेंद्र कुमार, मंजूलता राय आदि मौजूद रहे।