इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मई के अंत में ही आ सकता है।
राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम मई के अंत में ही आ सकता है। वैसे बोर्ड प्रशासन के अफसर जून के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम देने को लेकर तैयारियों में जुटे हैं। इलाहाबाद क्षेत्रीय कार्यालय के सूत्रों के अनुसार रिजल्ट बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। पहली सूची संबंधित एजेंसी को भेजी जा चुकी है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड परीक्षाएं इस बार विधानसभा चुनाव के कारण एक माह विलंब से शुरू हुई हैं। पिछले साल 15 मई को ही हाईस्कूल व इंटर का परिणाम एक साथ जारी हो गया था, लेकिन इस बार परीक्षा देर से होने कारण रिजल्ट भी देर से आएगा। शीर्ष कोर्ट का निर्देश है कि 10 जून तक हर हाल में हाईस्कूल व इंटर का परिणाम जारी किया जाए। इसलिए रिजल्ट 10 जून से पहले आना तय था। बोर्ड सूत्रों की मानें तो रिजल्ट मई अंत तक तैयार हो सकता है, लेकिन परिणाम जून के पहले सप्ताह में जारी करने की तैयारी है। संभव है कि जल्द ही अफसर मई माह के अंत में परिणाम घोषित करने का एलान कर दें। सचिव शैल यादव ने बताया कि रिजल्ट की तारीख अभी तय नहीं है, परिणाम जून के पहले हफ्ते में आ सकता है।