चन्दौसी : एकल शिक्षकों के भरोसे चल रहे स्कूलों में अब शिक्षक बढ़ाएं जाएंगे।
चन्दौसी: एकल शिक्षकों के भरोसे चल रहे स्कूलों में अब शिक्षक बढ़ाएं जाएंगे। स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार नहीं होने पर शिक्षा विभाग गंभीर हुआ है। शासन ने एकल व शिक्षक विहीन स्कूलों की सूची मांगी है।
अधिकतर परिषदीय विद्यालयों में मानक के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं है, जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। खास बात तो यह है कि अधिकतर शिक्षकों ने अपनी मनमर्जी के स्कूलों में नियुक्ति करा रखी है। ऐसा करने से किसी स्कूल में शिक्षक ज्यादा है तो बच्चे कम हैं, किसी स्कूल में बच्चे ज्यादा हैं तो शिक्षक कम हैं। कई स्कूल तो ऐसे हैं जो एकल शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं। इसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है, जिससे गुणवत्ता में भी सुधार नहीं आ रहा है। पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। इसलिए विभाग शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर गंभीर हुआ है। जिन स्कूलों में ज्यादा शिक्षक हैं और बच्चे कम हैं, उन स्कूलों से शिक्षकों का स्थानांतरण करके अधिक बच्चों वाले स्कूलों में किया जाएगा। खंड शिक्षाधिकारी डॉ.जगदीश प्रसाद ने बताया कि आदेश मिला है, एकल शिक्षक वाले स्कूलों की सूची बनवाई जा रही है।