सुआबोझ प्रधानाध्यापक निलंबित
पीलीभीत : सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी करने, कार्यमुक्त तिथि बदलने तथा दायित्वों का सही ढंग से निवर्हन करने का दोषी पाते हुए सुआबोझ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनीत कुमार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया। पूरे प्रकरण की जांच बीसलपुर खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। वह 15 दिनों में जांच करके अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। इसके अलावा स्थानांतरित प्रधानाध्यापिका बबिता द्वारा हाईकोर्ट में दायर रिट याचिका वापस लिए जाने पर उसी वेतनक्रम में प्राथमिक विद्यालय चांटफिरोजपुर में सहायक अध्यापिका के पद पर भेजा गया है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मसऊद अख्तर अंसारी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सुआबोझ प्रकरण में दो सदस्यीय जांच समिति गठित की गई थी। प्रथम दृष्टया प्रधानाध्यापक विनीत कुमार को दोषी पाया गया। प्रधानाध्यापक ने प्राथमिक विद्यालय नौजलिया में पत्र व्यवहार पंजिका में कार्यमुक्त तिथि वाइटनर का प्रयोग करके 28 दिसम्बर से बदलकर 27 दिसंबर 2016 अंकित कर दी। जांच में सरकारी अभिलेखों में हेराफेरी करने, कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने में विनीत कुमार को निलंबित कर दिया गया। इस मामले में बीसलपुर खंड शिक्षा अधिकारी को 15 दिनों में जांच करके जांच आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया है। वहीं स्थानांतरित प्रधानाध्यापिका बबिता द्वारा प्राथमिक विद्यालय खरगापुर में चार्ज न लेकर हाईकोर्ट में रिट दायर कर दी गई। अब बबिता द्वारा रिट वापस लिए जाने पर उसी वेतनक्रम में उच्च प्राथमिक विद्यालय चांट फिरोजपुर में पदस्थापित किया गया है। यह स्कूल अखाड़ा बना था एवं बीईओ का घूसखोरी का आडियो भी इसी स्कूल की शिक्षिका ने वायरल किया था।