प्रतापगढ़ : अनियमितता पर निलंबित हुए गोंडा के बीएसए
प्रतापगढ़ : तबादले के बाद भी नियमों के विपरीत बेल्हा में शिक्षकों की पदोन्नति के मामले में गोंडा में तैनात बीएसए अजय कुमार ¨सह निलंबित किए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों में खलबली मची हुई है।
दो साल पहले प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की पदोन्नति का शासनादेश जारी हुआ था। तीन बीएसए एसटी हुसैन व माधवजी तिवारी कार्यकाल में पदोन्नति की सूची तैयार की गई। लेकिन पदोन्नति के पहले ही इनका तबादला हो गया। बीएसए अजय कुमार ¨सह ने कार्यभार संभाला तो दो बार काउंसि¨लग कराई गई। पदोन्नति के बाद 712 शिक्षकों की तैनाती का आदेश जारी होना था कि पांच सितंबर 16 को बीएसए अजय कुमार ¨सह का तबादला हो गया और उनके स्थान पर बीएसए बीएन ¨सह की तैनाती कर दी गई।
बीएसए बीएन ¨सह को यहां आने में कुछ समय लग गया। इसी बीच नौ सितंबर को बीएसए अजय कुमार ¨सह ने पदोन्नति पाने वाले 712 शिक्षकों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया। फिर शिक्षक तैनाती स्थल में संशोधन का जुगाड़ लगाने लगे। इस पर 15 सितंबर को 114 शिक्षकों की तैनाती स्थल में संशोधन का आदेश भी अजय कुमार ¨सह ने जारी कर दिया। इसकी शिकायत किए जाने पर डीएम ने डीडीओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय (डीआइओएस ब्रजेश मिश्र, बीएसए बीएन ¨सह) जांच कमेटी गठित कर दी थी। इसके अलावा शासन ने एडी बेसिक रमेश तिवारी की अध्यक्षता में दो सदस्यीय कमेटी गठित की थी। दोनों कमेटियों ने जांच करके कार्रवाई की संस्तुति शासन से की थी। इसी पर शासन ने गोंडा में तैनात बीएसए अजय कुमार ¨सह को निलंबित किया है। अजय ¨सह के निलंबन के पद तैनाती स्थल में संशोधन कराने वाले शिक्षकों की धड़कन बढ़ गई है। इस संबंध में बीएसए बीएन ¨सह ने बताया कि तबादले के बाद पदोन्नति और तैनाती स्थल में संशोधन का आदेश अजय कुमार ¨सह ने जारी कर दिया था। जिसकी जिला स्तर और शासन से गठित कमेटियों ने जांच करके अपनी रिपोर्ट दी थी।