लखनऊ : बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण होगा ऑनलाइन -वित्तविहीन स्कूलों में शिक्षकों के लिए जारी होगी नियमावली
राज्य मुख्यालय। वित्तविहीन स्कूलों में शिक्षकों की सेवा नियमावली जल्द जारी की जाएगी। वहीं यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए केन्द्रों का निर्धारण ऑनलाइन होगा। ये घोषणाएं उप मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षक संघ के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात के दौरान की।
उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ व प्रबन्धन तंत्र विद्यालयों में न्यूनतम 220 दिवस तक पाठ्यक्रम संचालित करने में सहयोग प्रदान करें। कमजोर बच्चों को पुनः अभ्यास कराने में समय दिया जाए। विद्यार्थी पंजीकरण के लिए आधार कार्ड अनिवार्य होगा और तीन साल से जमे लिपिकों का तबादला किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के लिए केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया ऑनलाइन करने के लिए अभी से काम शुरू होग गया है। सीसीटीवी विहीन स्कूलों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जायेगा और स्वकेन्द्र प्रणाली खत्म की जाएगी।
मान्यता में अनियमितता की शिकायत पर उप मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से विद्यालयों को नई मान्यता दिए जाने पर रोक लगाने के निर्देश दिए और कहा कि सभी निजी स्कूल अपने शिक्षकों को आरटीजीएस के माध्यम से वेतन का भुगतान करें और सभी शिक्षकों का रिकार्ड रखें।
उन्होंने कहा कि एनसीईआरटीई के पैटर्न पर पाठ्यक्रम निर्धारण पर विचार किया जा रहा है। सरकार प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने ढ़ंग से फीस लिए जाने पर प्रभावी नियंत्रण के लिए दिशा निर्देश तैयार कर रही है।
उप मुख्यमंत्री ने बताया कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों/कर्मचारियों के पेंशन के प्राविधानों में वेतन समिति की सिफारिश के आधार पर संशोधन कर दिया है। व्यवस्था उन अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों/कर्मचारियों पर लागू होगी जो एक जनवरी, 2016 को या इसके बाद रिटायर हुए है।
बैठक में माध्यमिक व उच्च शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह प्रमुख सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा जितेन्द्र कुमार माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
शिक्षक संघ की ओर से माध्यमिक शिक्षक संघ के शर्मा गुट के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, चन्देल गुट के प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह, वित्तविहीन शिक्षक महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश द्विवेदी, राजकीय शिक्षक संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष पारसनाथ पाण्डेय, पाण्डेय गुट के प्रदेश अध्यक्ष अमर नाथ सिंह, विद्यालय प्रबन्धक महासभा के अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह समेत 13 संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।