लखीमपुर खीरी : जब शिक्षक बन कक्षा में बच्चों को पढ़ाने लगे बीईओ, बच्चों को पढ़ाने के साथ जांची कॉपियां
शिव आसरे गुप्तानिघासन-खीरी। इस फोटो को जरा गौर से देखिए। इसमें कक्षा में एक शख्स बच्चों को पढ़ाता हुआ दिख रहा है। बच्चे भी पूरे अनुशासन के साथ उनसे अपनी कॉपियां चेक करवा रहे हैं। लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि बच्चों को पूरी तन्मयता के साथ पढ़ा रहा यह शख्स कोई आम शिक्षक नहीं बल्कि यह निघासन ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी हैं। दरअसल निघासन के खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार ब्लॉक क्षेत्र के स्कूलों का मुआयना करने निकले थे। वह जब उच्च प्राथमिक स्कूल बढि़यनटोला पहुंचे तो सीधे एक कक्षा में जा पहुंचे। वहां कुछ बच्चे बैठे पढ़ रहे थे। बच्चों को देखते ही उनके भीतर का शिक्षक जाग गया। फिर क्या था, उन्होंने तुरंत अपना अफसर वाला चोला उतार फेंका और सीधे कक्षा में रखी कुर्सी पर जाकर बैठ गए। वह एक आम शिक्षक की तरह एक-एक कर सभी बच्चों से रूबरू हुए और उनका परिचय पूछा। फिर उन्होंने बच्चों को पढ़ाना शुरू किया। बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर कुछ सवाल दिए और उन्हें हल करने में बच्चों की मदद भी की। बच्चे भी बिना किसी संकोच के थोड़ी ही देर में उनसे काफी घुल मिल गए और उनकी मेज के पास जाकर अपनी कठिनाईयों का समाधान किया। यही नहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने एक-एक कर सभी बच्चों की कॉपियां भी चेक कीं। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप लोग रोज और समय से स्कूल आएं तथा पूरा ध्यान लगाकर अपनी पढ़ाई करें और बड़े होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को कुछ महापुरुषों के प्रेरक प्रसंग भी सुनाये और उनके आदशोंर् पर चलकर अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी।