चित्रकूट : सहसमन्वयकों के चयन में आरक्षण लागू करने की मांग
जागरण संवाददाता, चित्रकूट: प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने बीआरसी सहसमन्वयक के चयन में आरक्षण लागू करने सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।
शिक्षकों ने ज्ञापन में कहा कि विकास खंड रामनगर में संकुल हन्ना में जब तक प्रधानाध्यापक नहीं आते, तब तक संकुल का कार्य सुनील कुमार वर्मा से कराया जाए। बीआरसी सहसमन्वयकों के चयन में पहले की भांति आरक्षण प्रक्रिया का पालन किया जाए। पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पद पर तत्काल पदोन्नति की जाए। शासन के मंशानुरूप अन्य जनपदों की तरह यहां भी सिटीजन चार्टर का अनुपालन कराया जाए। शिक्षकों ने सहसमन्वयकों के चयन के लिए हरदोई जिले का हवाला दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार शर्मा ने समस्याओं के शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। रोशन ¨सह पटेल, रजनीश कुमार, डा. संग्राम ¨सह, अनिल पटेल, पुष्पराज ¨सह, अनिल ¨सह, मोतीलाल ¨सह, विनोद कुमार, लवलेश कुमार, वृजेश कुशवाहा, दौलतराम, भैरों प्रसाद, प्रेम ¨सह, मथुरा प्रसाद वर्मा, पुष्पेंद्र ¨सह सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।