फीस जमा न करने पर स्कूल ने काटा बच्चे का नाम
बुलंदशहर: एक विद्यालय ने छात्र के फीस जमा न करने पर उसका नाम काट दिया है। छात्र के पिता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि विद्यालय विभिन्न मदों में फीस अवैध तरीके से वसूलता है।
नगर के मुंशीपाड़ा निवासी दीपक वर्मा ने जिलाधिकारी कार्यालय पर दिए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि उनका बेटा सागर वर्मा यमुनापुरम स्थित एक विद्यालय में पढ़ता है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसकी फीस जमा नहीं हो पाई। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बच्चे का नाम काट दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि फीस के अलावा विद्यालय अन्य मदों में भी अवैध फीस वसूलता है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद बि¨ल्डग आदि फीस वसूली जा रही हैं। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उपजिलाधिकारी रितू पुनिया ने बताया कि जांच कर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी। कोई भी विद्यालय अवैध फीस वसूली के मामले में बचेगा नहीं।
----
वाणिज्य कर के अफसर करेंगे जांच
बुलंदशहर: वाणिज्य कर अधिकारियों की गाज अब पुस्तक विक्रेताओं पर गिरेगी। जनपद के कुछ पुस्तक विक्रेता टैक्स की चोरी कर रहे हैं। जिलाधिकारी डा. जैकब रोशन ने वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्राइवेट पब्लिशर्स और पुस्तक विक्रेताओं के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाए।