महराजगंज : टीकाकरण को सफल बनाएं स्वास्थ्य कर्मी, आशीर्वाद बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हुआ बच्चों का परीक्षण
जागरण संवाददाता, महराजगंज: बच्चों को विभिन्न प्रकार के गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए 9 से 19 मई तक सदर ब्लाक में मिशन इंद्रधनुष के तहत टीकाकरण अभियान चलेगा। स्वास्थ्य कर्मी अपने जिम्मेदारियों को समझते हुए टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाएं।
यह बातें बीपीएम सूर्यप्रकाश सिंह ने गुरुवार को सदर सीएचसी सभागार में आयोजित तैयारी बैठक में कही। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को टीबी, काली खांसी, टेटनस, इंसेफलाइटिस, पोलियो, हेपटाइटिस समेत अन्य गंभीर बीमारियों से बचाना है। क्षेत्र की सभी एएनएम, संबंधित आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर बच्चों को समुचित तरीके से टीका लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सहायक शोध अधिकारी आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि जुलाई तक चलने वाले टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता कर्मियों पर ही निर्भर है। इस दौरान बीसीपीएम, नौशाद, धर्मेंद्र गुप्ता, मानवेंद्र वरुण, सभी एएनएम,आशा आदि मौजूद रहे।सीएमओ कार्यालय में बैठक को संबोधित करते सूर्य प्रताप सिंह ।
जागरणआनंदनगर, महराजगंज:बृजमनगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय जिगिनिहां में गुरुवार को बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें बच्चों के विभिन्न बीमारियों से बचाव व साफ सफाई के प्रति विभिन्न जानकारी दी गई। परीक्षण में बच्चों के आंख, कान, दांत, पेट, त्वचा संबंधित जांच पड़ताल की गई। बच्चों व मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डा. एमडी. उमर ने कहा कि ज्यादातर बीमारियां समय से देख भाल न करने के कारण गंभीर रूप अख्तियार कर लेती हैं। साथ ही साफ सफाई के अभाव में भी ग्रामीण क्षेत्रों में कई बीमारियों के फैलने की संभावना बढ़ जाती है। पेट की बीमारियों व बुखार, मलेरिया, टाईफाइड जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। पंजीकृत 104 बच्चों में से 60 का परीक्षण किया गया। इनमें से चार को स्पाट ट्रीटमेंट व दो को पीएचसी पर रेफर किया गया।