अध्यापक गैरहाजिर, मिड डे मील खाकर लौट रहे छात्र, तीनों अध्यापकों का एक साथ स्कूल से गैरहाजिर होना गंभीर मामला
ब्यूरो/अमर उजाला, बेहट । नगला खुर्द गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पिछले दो दिन से यहां तैनात तीनों अध्यापक गैरहाजिर हैं। अध्यापकों के न होने से बच्चे मिड डे मील खाकर लौट रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर अभिभावक ग्राम प्रधान के पास पहुंचे तो पूरे मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों से की गई।
ब्लॉक मुजफ्फराबाद क्षेत्र के नगला खुर्द गांव में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तीन अध्यापक हैं। इनमें प्रधानाध्यापिका मंजू बाला के अलावा कविता कांबोज और राकेश कुमार सहायक अध्यापक हैं। तीनों ही अध्यापक शुक्रवार और शनिवार को स्कूल नहीं आए। इससे बच्चों को मिड डे मील खाकर ही लौटना पड़ा।
कुछ बच्चों ने अध्यापकों के स्कूल न आने की बात अपने अभिभावकों को बताई तो वे ग्राम प्रधान के पास पहुंचे। इसके बाद ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को अध्यापकों के एक साथ स्कूल से गैर हाजिर रहने के बारे में अवगत कराया। राशिद, ओमपाल, मोमिना, नसरीन बानो एवं इसरार आदि ने बताया कि उनके बच्चे आज स्कूल जाने से मना कर रहे थे।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला खुर्द में कुल 40 बच्चों का पंजीकरण है। इनमें कक्षा छह में 9, कक्षा सात में 18 और कक्षा आठ में 13 बच्चों का पंजीकरण है। शुक्रवार को इस विद्यालय में मात्र सात बच्चे ही उपस्थित रहे जबकि शुक्रवार में नौ बच्चों की ही हाजिरी लगी थी। स्वच्छता अभियान का भी इस विद्यालय में कोई असर दिखाई नहीं दिया। पूरा विद्यालय परिसर गंदगी और घास से अटा पड़ा है और न ही यहां शौच के लिए शौचालय हैं।
अधिकारियों को पूरी स्थिति से अवगत करा दिया गया है। तीनों अध्यापक अपनी मनमानी कर रहे हैं। कई बार कहने के बावजूद वे समय पर विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। बिना किसी कारण अवकाश पर भी वे चले जाते हैं। कई बार विद्यालय पर ताला लटका मिला है।
- धीरज राणा, ग्राम प्रधान नगला खुर्द।
तीनों अध्यापकों का एक साथ स्कूल से गैरहाजिर होना गंभीर मामला है। इसकी जांच करवाएंगे और इस संबंध में बीएसए को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।
-राहुल वर्मा, एबीएसए मुजफ्फराबाद