बांदा : स्कूली बच्चों से बस्ते छीनने के मामले में कार्रवाई के आदेश
जासं, बांदा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लौटते ही बच्चों से बस्ते छीनने के मामले में जिम्मेदारों पर गाज गिरना लगभग तय है। एडी बेसिक ने जांच रिपोर्ट कमिश्नर को सौंप दी है। जिस पर कमिश्नर ने डीएम को पत्र भेजकर नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दैनिक जागरण ने सबसे पहले 21 मई के अंक में इस मामले को उजागर किया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले में 19 मई को दौरा सुनिश्चित था। संभावना थी कि गुरेह या महोखर गांव के विद्यालयों का निरीक्षण कर सकते हैं। इसको लेकर विद्यालयों में बच्चों को नए बस्ते दिए गए थे। एक्स्ट्रा क्लास लेकर उन्हें पढ़ाया गया था। सीएम का विद्यालय दौरा रद होने पर शिक्षकों ने उनसे फिर बस्ते वापस छीन लिए थे। कई बच्चे हाथों में कापी व किताबें लेकर घर लौटे। इस मामले में कई संगठनों व समाजसेवियों ने आगे आकर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की थी। कमिश्नर द्वारा एडी बेसिक से जांच कराये जाने के बाद मामला सही निकला। अब कमिश्नर द्वारा डीएम को कार्रवाई के आदेश दिए जाने के बाद शिक्षा विभाग में जिम्मेदारों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।स्कूली बच्चों से बस्ते छीनने के मामले में कार्रवाई के आदेश