फिरोजाबाद : बीएसए ने फोन पर सुने बच्चों से पहाड़े,.बच्चों ने खोली पोल, नहीं बंटा दूध, भेजेंगे नोटिस, बदले हुए निजाम में फोन बजते ही चौंक रहे गुरुजी
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : बदले निजाम में एक तरफ अधिकारी-एनपीआरसी स्कूलों की दौड़ लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ अधिकारी फोन पर शिक्षकों की लोकेशन ले रहे हैं। तीन दिन से फोन पर बीएसए द्वारा किए जा रहे निरीक्षण से शिक्षक बेचैन हैं। सुबह स्कूल पहुंचने में देर हो जाए और फोन बज जाए तो धड़कनें बढ़ जाती हैं। गुरूवार को बीएसए डॉ.सच्चिदानंद यादव ने फोन पर ही बच्चों से पहाड़े भी सुने।
अधिकारियों के फोन के डर से खंड शिक्षाधिकारी भी सुबह सात बजे स्कूल में नजर आ रहे हैं। बीएसए डॉ. यादव ने सुबह 7.15 बजे खंड शिक्षाधिकारी टूंडला रिजवान अहमद को फोन मिलाया तो वह बसई प्राथमिक स्कूल में मिले। बीएसए ने एबीएसए के फोन से ही कक्षा पांच के छात्र से वार्ता की। वहीं प्राथमिक स्कूल सोफीपुर की प्रधानाध्यापिका अनीता जैन ने फोन पर स्कूल में होने की बात कही तो बीएसए ने कक्षा पांच के छात्र से फोन पर दूध वितरण के संबंध में पूछा। बुधवार को दूध न बंटने की जानकारी पर स्कूल को नोटिस भेजने के निर्देश दिए। खंड शिक्षाधिकारी फीरोजाबाद तरुण कुमार सुबह 8 बजे स्कूल में मिले। प्राथमिक स्कूल खड़ीतपुर जसराना मे पौने आठ बजे फोन कर कक्षा पांच के छात्र विशाल से फोन पर ही पांच का पहाड़ा सुना। वहीं एबीएसए अपने अपने क्षेत्र में स्कूलों में निरीक्षण करने पहुंचे। स्कूलों में मिली खामियों पर एबीएसए ने शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति बीएसए से की है।
📌 फिरोजाबाद : बीएसए ने फोन पर सुने बच्चों से पहाड़े,.बच्चों ने खोली पोल, नहीं बंटा दूध, भेजेंगे नोटिस, बदले हुए निजाम में फोन बजते ही चौंक रहे गुरुजी
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2017/05/blog-post_99.html