इलाहाबाद : सीएमओ, बीएसए समेत नौ अफसरों का वेतन रोका
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । जनसुनवाई में मिली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर प्रभारी कमिश्नर/डीएम संजय कुमार ने सोमवार को सीएमओ, बीएसए, डीपीआरओ, अधिशासी अभियंता जल निगम, जिला आबकारी अधिकारी, सीओ चकबंदी, जिला पूर्ति अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर तथा जिला विद्यालय निरीक्षक का वेतन रोक दिया। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण के बाद ही इन अधिकारियों को वेतन जारी होगा।
सीएमओ कार्यालय से 58, बेसिक शिक्षा विभाग से 47, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से 51, जल निगम से 32, आबकारी कार्यालय से 31, चकबंदी से 20, डीएसओ से 21, लीड बैंक मैनेजर और डीआईओएस कार्यालय की जनशिकायतें लंबित मिली। लापरवाही पर डीएम ने नौ अफसरों के वेतन रोकने की कार्रवाई की। साथ ही जनसुनवाई में आयी शिकायतों को अभियान चलाकर निस्तारित करने का निर्देश दिया।
प्रभारी मंडलायुक्त/जिलाधिकारी संजय कुमार ने सोमवार को संगम सभागार में मंडलीय समीक्षा की। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी सहित विकास भवन के सभी अधिकारियों को सुबह 9 से 11 बजे तक कार्यालय में जनसमस्याओं को सुनकर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। बीएसए को शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के साथ ही शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ विभाग में चिकित्सकों के साथ ही कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रत्येक पीएचसी तथा सीएचसी और जिला अस्पतालों में उपस्थिति का विवरण ऑनलाइन हो ताकि इनकी लोकेशन पता चल सके। नगर निगम के अधिकारियों को इस प्रकार नालों की सफाई का निर्देश दिया ताकि सिल्ट उसी दिन हट जाए। कहा कि सफाई का स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा।
यूपी एग्रो के एमडी से की शिकायत
गेहूं खरीद में यूपी एग्रो सबसे पीछे पाया गया जिसकी शिकायत डीएम ने यूपी एग्रो के एमडी से की है। गेहूं खरीद के लक्ष्य में पीछे होने पर कर्मचारी कल्याण निगम के प्रभारी को फटकारा। करछना तथा चाका के गेहूं क्रय केंद्रों में दलाल की शिकायत पर क्रय केन्द्र के प्रभारियों को डीएम ने कड़ी फटकार लगाई। डिप्टी आरएमओ को शिकायत की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया।
हैंडपंप तत्काल रिबोर कराने का निर्देश
डीएम ने जल निगम के अभियंताओं को हैंडपंपों को तत्काल रिबोर कराने का निर्देश दिया। धनराशि होने के बावजूद भी रिबोर का काम शुरू नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि यमुनापार में हैंडपंपों के रिबोर की तत्काल आवश्यकता है जिस पर मंगलवार से ही काम शुरू कर दिया जाय। समीक्षा के दौरान डीएम को पाइप पेयजल परियोजना में भी शिकायत मिली जिसकी जांच का निर्देश दिया। मंगलवार तक बंद नलकूपों की सूचना मांगी। विद्युत विभाग को लो वोल्टेज को दूर करने के लिए हिदायत दी और कहा कि जर्जर तारों को जल्द बदला जाए।