लखनऊ : दसवीं पास एक लाख मेधावी छात्रओं को मिलेंगे 10 हजार, कन्या विद्या धन की बजाय शुरू होगी मुख्यमंत्री मेधावी बालिका शिक्षा संवर्धन योजना
राब्यू, लखनऊ : अखिलेश सरकार की कन्या विद्या धन योजना योगी राज में नए रूप में अवतरित होगी। कन्या विद्या धन योजना के स्थान पर मुख्यमंत्री मेधावी बालिका शिक्षा संवर्धन योजना शुरू करने का प्रस्ताव है। इस योजना के तहत सरकार हाईस्कूल उत्तीर्ण करने वाली एक लाख मेधावी छात्रओं को एकमुश्त 10 हजार रुपये देगी। वहीं कन्या विद्या धन योजना के तहत इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्रओं के लिए तय 30 हजार रुपये की धनराशि को प्रस्तावित नई योजना के तहत घटाकर 20 हजार रुपये किया जा सकता है।
उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को सचिवालय में माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के कामकाज की समीक्षा के लिए हुई बैठक में हाईस्कूल उत्तीर्ण करने वाली एक लाख मेधावी छात्रओं को 10 हजार रुपये एकमुश्त देने पर विचार विमर्श हुआ। उप मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव उच्च व माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल को इसके लिए बजट में प्रावधान कराने का निर्देश दिया। इस योजना का फायदा यह होगा कि सरकार अपना बजट खर्च बढ़ाए हाईस्कूल उत्तीर्ण करने वाली मेधावी छात्रओं को भी खुश कर सकेगी। सूत्रों के मुताबिक योजना का लाभ यूपी बोर्ड के अलावा अन्य बोर्ड की परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाली छात्रओं को भी मिलेगा। लाभार्थियों के चयन के बारे में विचार मंथन जारी है। इस बारे में विस्तृत आदेश बाद में जारी होंगे।