महराजगंज : साक्षरता परीक्षा में शामिल होंगे 1.20 लाख परीक्षार्थी बैठक, 18 जून को पानी व प्रसाधन कक्ष की व्यवस्था कराने के निर्देश
जागरण संवाददाता, महराजगंज : लोक शिक्षा समिति के सचिव व डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने कहा कि साक्षरता परीक्षा आगामी 18 जून को होगी। इसमें एक लाख 20 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। डायट प्राचार्य ने कहा कि साक्षर भारत मिशन अंतर्गत आयोजित साक्षरता परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा सामग्री ब्लाक मुख्यालयों पर पहुंचा दी गई है। ब्लाक समन्वयकों की जिम्मेदारी है कि परीक्षा की शुचिता बनाए रखें। हर केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए शुद्ध पानी व प्रसाधन कक्ष की उचित व्यवस्था करा दें। परीक्षा के बाद निर्धारित समय के अंदर मूल्यांकन कार्य पूर्ण करें। इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने कहा कि परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों को शामिल कराने की जिम्मेदारी समन्वयकों की है। इस परीक्षा का प्रचार-प्रसार करें और सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रेरित करें। प्रेरकों ने अवशेष मानदेय का भुगतान न होने का मुद्दा उठाया और तत्काल भुगतान कराने की मांग की। लोक शिक्षा समिति के सचिव ने तीन दिन के भीतर प्रेरकों को अवशेष मानदेय का भुगतान कराने का भरोसा दिलाया और कहा कि इसके लिए धन ब्लाक मुख्यालयों पर भेज दिया गया है।
इस अवसर पर साधना त्रिपाठी, उपमा सिंह, गरिमा, संतोष कुमार शुक्ल, कुलदीप नारायण सिंह, छनमन प्रसाद गौड़, संतोष, हेमंत कुमार, विजय आनंद, धर्मेंद्र, अनिल कुमार सिंह, विश्वास, रीतेश, रामपाल, गजेंद्र प्रसाद, उमेश चंद चौरसिया आदि समन्वयक उपस्थित रहे। को संबोधित करते बीएसए जगदीश प्रसाद शुक्ल ’ जागरण’>>प्रेरकों ने अवशेष मानदेय के भुगतान की मांग दोहराई1’>>लोक शिक्षा समिति के सचिव ने परीक्षा से पहले भुगतान का भरोसा दिलाया