बलरामपुर : फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी कर रहे 12 शिक्षक बर्खास्त!
कन्हैया लाल/बलरामपुर: शिक्षा विभाग में फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी कर रहे 12 शिक्षक शिक्षिकाओं का जांच के दौरान परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से शिक्षक पात्रता परीक्षा का सत्यापन कराने पर शिक्षकों का अभिलेख फर्जी पाया। जिस पर कार्यवाही करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
बलरामपुर सदर विकास खंड के विशुनपुर नवीन में कार्यरत रश्मि पुत्री बाबूराम, पचपेड़वा विकासखंड के रजेहना के विपिन कुमार पुत्र रामबाबू, गैसड़ी विकासखंड के प्रतापपुर पिपरा दुर्गापुर के महेंदर गौतम पुत्र मुंशीलाल गौतम, रेहरा बाजार विकास खंड में पिपरा ग्रंट शमशेर बहादुर पुत्र मुन्नालाल, रानीपुर में तैनात सतनाम सिंह पुत्र संतराम, तुलसीपुर विकासखंड में पूरनपुर के दीपक कुमार पुत्र विमल कुमार, रौतारडीह के प्रियदर्शी कुमार पुत्र राजाराम, सदवापुर के प्रवेंद्र कुमार चरण सिंह, उतरौला विकासखंड के शेर गंज ग्रंट से बंदना गौतम पुत्री रामचंद्र गौतम, टेडवा ऐमा गुड़िया पुत्री मुन्नीलाल, बड़हरा कोटा प्रियंका निगम पुत्री अमर सिंह, जोगी तीर रेनू पुत्री सूबेदार शिक्षक के तौर पर तैनात थी। जिनका अभिलेख परीक्षा नियामक प्राधिकारी उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से शिक्षक पात्रता परीक्षा का सत्यापन कराया गया तो फर्जी पाया गया।
इन शिक्षकों को विभाग द्वारा साक्ष्य के साथ उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया। उपस्थित नहीं होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने का दोषी पाते हुए इनकी सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर सेवा समाप्त कर दी गई।