13 तक उपलब्ध कराएं आउट आफ स्कूल बच्चों का विवरण
महराजगंज: आउट आफ स्कूल बच्चों का विवरण राज्य परियोजना कार्यालय को भेजा जाना है। सभी खंड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक दशा में 13 जून तक कार्यालय में स्कूल न जाने वाले बच्चों के विवरण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
यह निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय यदि किसी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति कार्य करते पाया जाय तो तत्काल उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का कार्य किया जाए। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों का फोटो चस्पा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। क्षेत्र स्तर पर आधार कार्ड की समीक्षा करते हुए सौ फीसद आधार कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए। वनटांगिया व मुसहर बाहुल्य क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों एवं यूनिफार्म का वितरण कराया जाए। इंसेफ्लाइटिस प्रभावित गांवों में सफाई के प्रति जनजागरूकता रैली निकाली जाए। प्रेरकों का मानदेय समय से भुगतान किया जाना सुनिश्चित किया जाए। बीएसए ने कहा कि पांच जुलाई तक समस्त विद्यालय परिसर में पांच तथा समस्त बीआरसी परिसर में दो पौधा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लगवाना सुनिश्चित किया जाए। समस्त परिषदीय विद्यालयों का डैशबोर्ड 30 जून तक पूर्ण करा दिया जाए। मानव संपदा फी¨डग में जो विद्यालय आनलाइन शो नहीं कर रहा है, उसकी विद्यालयवार सूची सात जून तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 18 वर्ष से कम उम्र के वे बच्चे जो वाहन चलाकर स्कूल आते हैं, उनके अभिभावकों की मी¨टग कर उन्हें वाहन न दिए जाने के बारे में बात की जाए। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी विजय आंनद, हेमंत कुमार, गरिमा यादव, संतोष शुक्ला, छनमन गौड़, कुलदीप नरायन ¨सह आदि मौजूद रहे।