बिजली विहीन 1,350 परिषदीय स्कूल
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : शासन की तमाम कवायद के बाद भी जिले के सभी परिषदीय स्कूलों में अभी तक बिजली मुहैया नहीं कराई जा सकी। गर्मी में पंखा व उजाले की बात तो दूर रही। उधर, जिन विद्यालयों में पंखा व बल्ब लगे भी तो उसे चोर खोल ले गए। ऐसे में बच्चों को राहत देने की शासन की मंशा धरी की धरी रह गई। अब देखना है कि जुलाई सत्र से बच्चों को बिजली की सुविधा मिल पाती है या नहीं।
जनपद में जूनियर व प्राथमिक स्तर तक के कुल 3,250 परिषदीय स्कूल हैं। इसमें लगभग 950 जूनियर हाईस्कूल एवं 3,300 प्राथमिक विद्यालय हैं। बिजली की बात करें तो मात्र 19,00 परिषदीय स्कूलों में ही कनेक्शन हैं। यानी 1,350 स्कूलों बिजली विहीन हैं। 837 विद्यालयों में अभी तक वाय¨रग तक नहीं हुई है। 1,400 स्कूलों में कनेक्शन तो है लेकिन पंखा नहीं लगा है।
-------------------------------------
शासन से विभाग के खाते में जमा होती बिल
जिले के परिषदीय स्कूलों में बिजली कनेक्शन के बिल का भुगतान शासन स्तर से सीधे विभाग के खाते में भेजा जाता है। बकाया बिल को कार्यालय के माध्यम से शासन को भेजा जाता है। वहां से बकाया बिल की धनराशि मुख्य कोषागार और फिर बिजली विभाग के खाते में।
---------------------------------------
दो माह में 20 बार हुई चोरी
-परिषदीय विद्यालयों में चोरी की बात तो आम हो गई है। बिना चौकीदार अपने हाल पर स्कूलों का दरवाजा और खिड़की तोड़कर चोर अंदर चले जाते हैं। इसके बाद रसोई गैस सिलेंडर, बिजली के तार, बल्ब, पंखा सहित एमडीएम के बर्तन चुरा ले जाते हैं। विभाग की माने तो पिछले दो माह में लगभग 20 बार चोरी की घटनाएं हुईं हैं जिनके संबंध में संबंधित थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई उपलब्धि हासिल नहीं हो सकी।
----------------------------------------
वर्जन:::
“शासन स्तर से सभी परिषदीय स्कूलों में बिजली कनेक्शन दिए जाने की कार्ययोजना बन रही है। जल्द ही ऊर्जा मंत्रालय से समन्वय बनाकर कनेक्शन दिए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। रही बात उजाले व पंखा की तो जिन स्कूलों में लगे हैं वह चोरी चले जा रहे हैं। कई स्कूलों में हुई चोरी की घटनाओं में रिपोर्ट भी दर्ज कराई जा चुकी है।
-प्रमोद यादव, बीएसए, आजमगढ़