इलाहाबाद : साढ़े 13 हजार शिक्षकों की बल्ले-बल्ले, मिला बढ़ा वेतन
अमर उजाला, इलाहाबाद । बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के 13500 शिक्षकों को थोड़ी देर से ही सही, सातवें वेतन आयोग के तहत अप्रैल के वेतन का भुगतान हो गया। शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के ज्यादातर शिक्षकों के बैंक खातों में शनिवार को देर शाम तक वेतन की रकम पहुंच गई, जबकि बचे शिक्षकों के खातों में सोमवार को वेतन पहुंच जाएगा। सातवें वेतन का लाभ देने के लिए करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये का भार बढ़ा है। सप्ताहभर के भीतर मई के वेतन का भी भुगतान हो जाएगा
सातवें वेतन आयोग के तहत भुगतान की तैयारी के चलते ही इस बार शिक्षकों को अप्रैल का वेतन मिलने में देरी हुई। वेतन बढ़ा हुआ मिलना था सो शिक्षकों ने बेसब्री से इंतजार भी किया। पहले कहा गया था कि मई के अंतिम सप्ताह में बढ़ा वेतन मिलेगा लेकिन साफ्टवेयर में तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ विलंब हो गया। परिषद के वित्त विभाग के बढ़ा वेतन जारी होने के बाद शनिवार को ज्यादातर शिक्षकों के बैंक खातों में रकम पहुंची तो उनके चेहरे खिल गए।
वित्त एवं लेखाधिकारी विमलेश यादव का कहना है कि शिक्षकों की सेवा पुस्तिका में सातवें वेतन आयोग की इंट्री करने के बाद भुगतान किया गया। सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन मद में तकरीबन साढ़े 62 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया, जबकि इसके पहले करीब 53 करोड़ रुपये का भुगतान होता था। 13500 शिक्षकों को सातवें वेतन का लाभ देने में करीब साढ़े नौ करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।