आगरा : एक से 15 जुलाई तक वितरित होगी यूनीफार्म
जागरण संवाददाता, आगरा: परिषदीय स्कूलों में एक से 15 जुलाई तक छात्र-छात्राओं के लिए यूनीफार्म वितरण किया जाएगा। निर्धारित समय पर यूनीफार्म वितरित नहीं करने की शिकायत अशोक नगर स्थित सर्व शिक्षा अभियान के कंट्रोल रूम में की जा सकती है। परिषदीय विद्यालय, राजकीय विद्यालय, माध्यमिक अनुदानित विद्यालय व अनुदानित मदरसों में गुणवत्तापूर्ण यूनीफॉर्म का समय पर वितरण करने को विगत दिनों सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। जिसमें सीडीओ ने खंड शिक्षा अधिकारियों को 23 जून को समस्त विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव को न्याय पंचायत स्तर पर यूनीफॉर्म क्रय संबंधी नियमों की जानकारी देने को प्रशिक्षण प्रदान करने को कहा था। 20 हजार रुपये या उससे अधिक तथा एक लाख से कम व्यय वाले विद्यालय में कुटेशन की आवश्यकता है। जबकि एक लाख रुपये अधिक व्यय वाले विद्यालयों में टेंडर की प्रक्रिया के माध्यम से यूनीफार्म क्रय करने के निर्देश दिए थे। जिन विद्यालयों में कुटेशन व टेंडर की जरूरत है, उन विद्यालयों में इसकी कार्रवाई करें। एक जुलाई से प्रत्येक न्याय पंचायत के एक विद्यालय में समारोह का आयोजन कर जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों की उपस्थिति में यूनीफार्म वितरण किया जाए। इस आशय के आदेश बीएसए दिनेश कुमार यादव ने अधीनस्थ अफसरों और शिक्षकों को दिए हैं।