इलाहाबाद : किताबें, ड्रेस के लिए विद्यालयों से मांगा विद्यार्थियों का ब्योरा, एक से 15 जुलाई के बीच छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराई जानी हैं नि:शुल्क किताबें, ड्रेस
इलाहाबाद (ब्यूरो)। माध्यमिक शिक्षा से सहायता प्राप्त विद्यालयों में नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें एवं ड्रेस उपलब्ध कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) ने सभी विद्यालयों से छात्र-छात्राओं की संख्या का ब्योरा 10 जून तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने जिले के सभी राजकीय एवं अशासकीय सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों को पत्र लिखा है।
डीआईओए कोमल यादव की ओर से प्रधानाचार्यों को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि विद्यालयों में नि:शुल्क ड्रेस एक से 15 जुलाई के बीच उपलब्ध कराने का निर्देश है। काफी विद्यालय समय से छात्र-छात्राओं की संख्या का ब्योरा नहीं प्रस्तुत करते, जिसकी वजह से ड्रेस एवं किताबें उपलब्ध नहीं हो पाती है। इससे पढ़ाई भी प्रभावित होती है। उन्होंने कहा है कि वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट के मुताबिक विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर ड्रेस एवं किताबों के लिए अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या यू डायस डाटा से मिलान कर धनराशि विद्यालयों के खातों में भेजी जानी है। ऐसे में सभी प्रधानाचार्य समय से सूचना उपलब्ध कराएं।