फर्रुखाबाद : जिले के 1988 विद्यालयों में रसोइयों के नवीन चयन की कार्रवाई शुरू हो गई, 15 जून तक करे रसोइयों का चयन
फर्रुखाबाद : जिले के 1988 विद्यालयों में रसोइयों के नवीन चयन की कार्रवाई शुरू हो गई है। दस जून तक विद्यालयों में आवेदन जमा होंगे। प्रधानाध्यापक द्वारा आवेदन पत्र लेने से मना करने पर 12 जून तक ब्लाक संसाधन केंद्रों पर फार्म जमा हो सकेगा। कुल 4700 रसोइयों का चयन किया जाएगा।
कम से कम एक रसोइया विद्यालय में रहेगी। 26 से 100 बच्चों तक दो, 101 से 200 तक तीन, 201 से 300 तक चार तथा 301 से अधिक छात्र संख्या होने पर छह रसोइयों की नियुक्ति की जाएगी। ग्राम पंचायत व नगर क्षेत्र में वार्ड समिति चयन करेगी। उसी आवेदक का फार्म स्वीकार किया जाएगा, जिसका कोई पाल्य बच्चा विद्यालय में पढ़ रहा हो। अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग की विधवा महिला, निराश्रित व तलाकसुदा महिला को वरीयता मिलेगी।
मध्याह्न भोजन के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि प्रधानाध्यापक 15 जून तक समिति से चयन प्रस्ताव पारित कराकर बीआरसी पर सूची जमा करेंगे। किसी अभ्यर्थी को चयन में आपत्ति होने पर 20 जून तक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आपत्ति दाखिल की जा सकती है