पदोन्नति न की गई तो 26 से होगा प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, बांदा: बेसिक शिक्षक पदोन्नति संघर्ष समिति ने बेसिक शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दिया है कि 26 जून 2017 तक शिक्षकों के पदोन्नति की कार्यवाही शुरू न की गई तो वृहद आंदोलन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष अभिषेक पटेल ने कहा कि पदोन्नति की कार्यवाही में जानबूझकर लेट-लतीफी की जा रही है। कहा कि 25 मई का प्रस्तावित धरना बीएसए के आश्वासन पर स्थगित कर दिया गया था। उन्होंने कहा था कि जल्द से जल्द पदोन्नति की कार्यवाही शुरू की जाएगी। लेकिन इस पर अभी तक कोई अमल नहीं किया गया है। जिससे शिक्षकों में खासा आक्रोश व्याप्त है। जबकि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के स्पष्ट निर्देश हैं कि पदोन्नति की कार्यवाही 7 जून तक पूरी हो जाए। शासन के आदेशों के बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जनपद में 537 प्राथमिक के प्रधानाध्यापक एवं सैकड़ों जूनियर में सहायक के पद रिक्त चल रहे हैं। इस मौके पर अशोक कुमार, विनोद अवस्थी, राजेंद्र कुमार, शिव कुमार, उमाशंकर वर्मा, सरोज राजपूत आदि मौजूद रहे।