प्रतापगढ़ : बीएसए के गोद लिए हुए विद्यालय में 29 जून को सीडीओ करेंगे निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों व ड्रेस का वितरण
🔴 शासन का आदेश सर्वोपरि 01 जुलाई को जिले के सभी विद्यालयों में होगा वितरण कार्यक्रम–बीएसए
प्रतापगढ़। प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप निःशुल्क पाठ्य पुस्तक व ड्रेस वितरण की शुरुआत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वयं के द्वारा गोद लिए विद्यालय से करेंगे।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि उन्होंने मंगरौरा ब्लाक का प्राथमिक विद्यालय बोझी को गोद लिया है और वे निःशुल्क पाठ्य पुस्तक व ड्रेस बितरण की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय बोझी से ही करेंगे।
बीएसए ने बताया कि मंगरौरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बोझी में 29 जून को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों व ड्रेस का वितरण समारोह के बींच कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व जनपद के मुख्य विकास अधिकारी के कर कमलों द्वारा करवायेंगे। बीएसए ने बताया कि ग्रीष्मावकाश के बावजूद पाठ्य पुस्तक व ड्रेस बितरण के लिए उक्त तिथि को विद्यालय खोले जाने व अभिभावकों संग छात्रो को बी बुलाने का निर्देश विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया जा चुका है। उन्होंने बताया की पाठ्य पुस्तको व ड्रेस के बितरण हेतु शासन का आदेश सर्वोपरि है और 01 जुलाई को जिले के सभी विद्यालयों में पुस्तकों व 01 से 15 जुलाई तक ड्रेस का वितरण अनिवार्य रूप में किया जाएगा।