महराजगंज : 31 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिंग, 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत हुई काउंसिलिंग, अभ्यर्थियों से लिया गया विद्यालय का विकल्प
जागरण संवाददाता, महराजगंज: 72825 प्रशिक्षु शिक्षक के तहत सोमवार को डायट में आयोजित काउंसिलिंग प्रक्रिया में कुल 31 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग के दौरान अभ्यर्थियों से विद्यालय का विकल्प लिया गया। उन्हें 25 जून के उपरांत नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। डायट प्राचार्य अमरनाथ राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल, खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र पाल व संतोष कुमार शुक्ला की देखरेख में कुल 23 महिला व 8 पुरूष अभ्यर्थियों ने अपनी काउंसिलिंग कराई। डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने कहा कि छह माह का मौलिक प्रशिक्षण पूरा करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराई गई है। उनसे विद्यालय का विकल्प ले लिया गया है, 25 जून के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वह पहली जुलाई को विद्यालय पर कार्यभार ग्रहण करेंगे , तथा शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान प्रस्तुत करेंगे। इस दौरान सोहन पटेल समेत अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।काउंसिलिंग कराते अभ्यर्थी ’ जागरण’>>72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के तहत हुई काउंसिलिंग 1’>>अभ्यर्थियों से लिया गया विद्यालय का विकल्प