फर्रूखाबाद : इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों को 3500 रुपये माह.मिलता है मानदेय, मानदेय भी उन्हें चार माह से नसीब नहीं हुआ
फर्रुखाबाद : इंटरमीडिएट उत्तीर्ण शिक्षा मित्रों को 3500 रुपये माह मानदेय मिलता है। यह मानदेय भी उन्हें चार माह से नसीब नहीं हुआ।
स्नातक योग्यताधारी शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक पद पर समायोजित कर दिया गया। उन्हें शिक्षक का वेतन मिल रहा है। वहीं 147 शिक्षा मित्रों को साढ़े तीन हजार रुपये माह मानदेय दिया जा रहा है। इन शिक्षामित्रों को फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई का मानदेय नसीब नहीं हुआ। फरवरी माह की ग्रांट भी उपलब्ध है। जिला परियोजना कार्यालय के लेखाकार अनिल कुमार का कहना है कि मोहम्मदाबाद ब्लाक के शिक्षा मित्रों के मानदेय बिल न आने से भुगतान नहीं हो पा रहा। जबकि मार्च, अप्रैल व मई की ग्रांट नहीं आई है।
जिला समन्वयक बालिका शिक्षा का चार्ज
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला समन्वयक बालिका शिक्षा का चार्ज समेकित शिक्षा के डीसी राजेश वर्मा को सौंप दिया है। बीएसए ने बताया कि डीसी बालिका शिक्षा ऋचा यादव के लंबे अवकाश पर जाने से प्रभार बदला गया है।