बीएलओ सुपरवाइजरों को मिलेंगे 37.32 लाख
सीतापुर : निर्वाचक नामावलियों के निरंतर पुनरीक्षण-2016 और संक्षिप्त पुनरीक्षण-2017 में बीएलओ के कार्यों का पर्यवेक्षण करने वाले बीएलओ सुपरवाइजरों को जल्द ही बकाया भुगतान मिलने वाला है। इसके लिए निर्वाचन आयुक्त ने प्रति बीएलओ सुपरवाइजर को 12 हजार रुपये की दर से भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। जिस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला प्रशासन को कुल 37.32 लाख रुपये उपलब्ध भी करा दिए हैं।
उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश ¨सह ने जिला निर्वाचन अधिकारी को बजट आवंटित किया है। निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य में लगे बीएलओ के कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए बीएलओ सुपरवाइजर नियुक्त किए गए थे। इन्हें 12 हजार रुपये की दर से पारिश्रमिक देने के लिए निर्वाचन आयोग की तरफ धनराशि उपलब्ध कराई गई है। मालूम हो कि बजट आवंटन के बाद बीएलओ सुपरवाइजरों को पारिश्रमिक मिलने में देरी न हो, इसके लिए संबंधित सुपरवाइजरों का नाम, पदनाम, मोबाइल नंबर, सुपरवाइजर के विभाग का नाम, बैंक शाखा का नाम व पता, आइएफएससी कोड आदि विवरण एकत्र करने के निर्देश हुए थे। ताकि बजट आवंटित होते ही सीधे सुपरवाइजरों के बैंक खाते में पारिश्रमिक भेजा जा सके। जानकारी हो कि जिले में विधान सभा चुनाव-2017 में कुल 3,167 बूथों पर एक-एक बीएलओ की नियुक्ति हुई थी। इन बीएलओ के कार्यों के पर्यवेक्षण के लिए 311 बीएलओ सुपरवाइजर बनाए गए थे। इनमें जिला स्तरीय अधिकारी लगाए गए थे। इन सभी को 12 हजार रुपये की दर से पारिश्रमिक दिया जाएगा।