फर्रूखाबाद : बच्चों की ड्रेस को 5.78 करोड़ मिले, रेडीमेड यूनीफार्म न बंटने देने के निर्देश, 1.92 लाख होंगे लाभान्वित
जागरण संवाददाता, फरुखाबाद : बच्चों की नई यूनीफार्म सिलवाकर बांटने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत पांच करोड़ 78 लाख रुपये की प्रथम किश्त आ गई है। जिले के कुल एक लाख 92 हजार 904 बच्चों को निशुल्क यूनीफार्म मिलेगी। किसी भी दशा में रेडीमेड यूनीफार्म न बटने देने की जिम्मेदारी बेसिक शिक्षा अधिकारी पर डाली गई है। 1जिले के लिए यूनीफार्म वितरण का बजट प्रति छात्र 400 रुपये के हिसाब से सात करोड़ 71 लाख 61 हजार 600 रुपये स्वीकृत किया गया है। इसमें से प्रथम किश्त में 75 फीसद धनराशि 300 रुपये छात्र के हिसाब से आई है। 30 जून तक स्कूल प्रबंध समिति के खातों में धनराशि हस्तांतरण को कहा गया है। राज्य परियोजना निदेशक डा. वेदपति मिश्र ने भेजे निर्देश में कहा है कि उत्कृष्ट कोटि का कपड़ा खरीदकर स्थानीय दर्जी के माध्यम से बच्चों की नाप लेकर सिलाई कराई जाए। नाप का विवरण रजिस्टर में दर्ज होगा, बच्चों से रजिस्टर में हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे।
क्रय समिति का होगा गठन : यूनीफार्म के कपड़े आदि की खरीद के लिए विद्यालय प्रबंध समिति की तीन सदस्यीय क्रय समिति गठित होगी। कोटेशन प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी।सभी छात्रओं, एससी व बीपीएल बालकों को लाभ 1सर्व शिक्षा अभियान से सभी छात्रओं, अनुसूचित जाति व गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले(बीपीएल) बालकों को यूनीफार्म दी जाएगी। परिषदीय विद्यालयों के साथ ही अनुदानित जूनियर हाईस्कूलों, राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के 8वीं तक के बच्चों को यूनीफार्म मिलेगी। 30 सितंबर तक उपभोग प्रमाणपत्र न देने वाले माध्यमिक विद्यालयों को दूसरी किश्त नहीं दी जाएगी। प्रत्येक कस्तूरबा विद्यालय में यूनीफार्म के लिए अलग-अलग कोटेशन प्राप्त किए जाएंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि धनराशि हस्तांतरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।