इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) की परीक्षाएं 6 जून 2017 से प्रारम्भ होकर 15 जुलाई 2017 तक चलेंगी
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (यूपीआरटीओयू) की परीक्षाएं 6 जून 2017 से प्रारम्भ होकर 15 जुलाई 2017 तक चलेंगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश में लगभग 97 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में लगभग 60 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। कुलपति प्रो. एमपी दुबे ने बताया कि परीक्षा की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। परीक्षाएं तीन पालियों में सम्पन्न होगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 11 से 2 बजे तक तथा तृतीय पाली की परीक्षा अपरान्ह 3 से 6 बजे के बीच होगी। 1नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए शिक्षकों की टीम उड़ाका दल पर्यवेक्षण में रहेगा। अगर किसी केन्द्र से कोई गड़बड़ी की शिकायत मिलती है तो संबंधित केन्द्राध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इलाहाबाद में सरस्वती परिसर स्थित याज्ञवल्क्य ग्रन्थालय सभागार में परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। प्रो. दुबे ने बताया कि जिले का यह आदर्श परीक्षा केन्द्र होगा, जहां शिक्षार्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।115 जून तक जमा करें अधिन्यास 1मुक्त विश्वविद्यालय ने परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्रओं को अधिन्यास 15 जून 2017 तक जमा करने की छूट दे दी है। अगर कोई परीक्षार्थी 15 जून तक अधिन्यास नहीं जमा कर पाता तो उसका परीक्षाफल रोक दिया जाएगा।