महराजगंज : ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर कर प्रेरकों पर एक लाख 60 हजार निकालने का आरोप, बीईओ ने जांच कर उचित कारवाई के लिए कहा
लक्ष्मीपुर, महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा पैसिया ललाइन की ग्राम प्रधान बिमला देवी ने जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर गांव में तैनात दो प्रेरकों पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर व मुहर लगाकर 80-80 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को जिलाधिकारी को दिए पत्र में ग्राम प्रधान बिमला देवी ने लिखा है कि गांव के विद्यालय पर वंदना देवी व गीता देवी प्रेरक के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि दोनों प्रेरकों ने ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाकर एक लाख साठ हजार रुपये निकाल लिया है। छह माह पूर्व दोनों प्रेरकों के पति आए थे। 40 माह के मानदेय चेक पर हस्ताक्षर व मुहर लगाने का दबाव बना रहे थे। दोनों को बिना काम के वेतन न लेने की बात कहकर वापस भेज दिया, लेकिन प्रधानाध्यापक विकास मिश्र व खंड शिक्षाधिकारी से मिलकर पैसा गलत ढंग से अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
जब इस बात की जानकारी हुई तो मामले की जांच करने के लिए बीईओ से मिली, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। खंड शिक्षाधिकारी तारकेश्वर पांडेय का कहना है प्रधानाध्यापक के संस्तुति पर वेतन जारी किया जाता है। यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴🔴
लक्ष्मीपुर, महराजगंज: लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम सभा पैसिया ललाइन की ग्राम प्रधान बिमला देवी ने जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह को शिकायती पत्र सौंपकर गांव में तैनात दो प्रेरकों पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर व मुहर लगाकर 80-80 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को जिलाधिकारी को दिए पत्र में ग्राम प्रधान बिमला देवी ने लिखा है कि गांव के विद्यालय पर वंदना देवी व गीता देवी प्रेरक के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि दोनों प्रेरकों ने ग्राम प्रधान का फर्जी हस्ताक्षर व मुहर लगाकर एक लाख साठ हजार रुपये निकाल लिया है। छह माह पूर्व दोनों प्रेरकों के पति आए थे। 40 माह के मानदेय चेक पर हस्ताक्षर व मुहर लगाने का दबाव बना रहे थे। दोनों को बिना काम के वेतन न लेने की बात कहकर वापस भेज दिया, लेकिन प्रधानाध्यापक विकास मिश्र व खंड शिक्षाधिकारी से मिलकर पैसा गलत ढंग से अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
जब इस बात की जानकारी हुई तो मामले की जांच करने के लिए बीईओ से मिली, लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। खंड शिक्षाधिकारी तारकेश्वर पांडेय का कहना है प्रधानाध्यापक के संस्तुति पर वेतन जारी किया जाता है। यदि कोई गड़बड़ी हुई है तो मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी।