प्रतापगढ़ : प्रशिक्षु शिक्षकों ने कराई काउंसिलिंग, कुल 62 पदों के लिए सुबह से शाम तक जांचे गए, लापरवाही पर छह बीईओ को मिली नोटिस
जासं, प्रतापगढ़ : सूबे में 72 हजार शिक्षक के तहत 62 रिक्त पदों पर सोमवार को जिले में प्रशिक्षु शिक्षकों ने अपनी काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग के साथ ही उन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया गया। जल्द ही उन्हें नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया जाएगा।1बता दें कि प्रशिक्षु शिक्षक-2011 की भर्ती के तहत 163 पदों पर नियुक्ति लटक गई थी। कोर्ट के आदेश पर इन रिक्त पदों पर नियुक्ति की जा रही है। दो चरण में 77 व 24 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। शेष 62 पदों पर नियुक्ति के लिए सोमवार को अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बीएसए कार्यालय में बुलाया गया था। बीएसए बीएन सिंह, डायट प्राचार्य नरेंद्र शर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी डीपी चौरसिया, जीजीआइसी की प्रधानाचार्य गरिमा श्रीवास्तव, प्रवक्ता सबीहा अब्बास नकवी की टीम ने सुबह 10 बजे से काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू की। बारी-बारी से अभ्यर्थियों के शैक्षिक अभिलेखों की जांच की गई। सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक काउंसिलिंग चली। 62 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। इस बारे में बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि सभी 62 पदों पर काउंसिलिंग का काम पूरा हो गया है। शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर दिए गए हैं। जल्द ही नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाएगा।
प्रतापगढ़ : बच्चों का ऑनलाइन डाटा फीड करने में लापरवाही पर छह खंड शिक्षाधिकारियों को बीएसए ने नोटिस जारी किया है।प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रदेश सरकार बच्चों व शिक्षकों का पूरा डिटेल ऑनलाइन फीड करने पर जोर दे रही है। साथ ही हर बच्चे का आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया है, हालांकि इसके लिए जुलाई तक का समय दिया गया है। बच्चों का ऑनलाइन डाटा खंड शिक्षाधिकारियों को चार जून तक पूरा कराने का निर्देश दिया गया था। बीएसए बीएन सिंह ने समीक्षा की तो पाया कि देवसरा, बाबागंज, गौरा, सांगीपुर, लक्ष्मणपुर, मांधाता, पट्टी, सड़वा चंद्रिका व सदर ब्लाक के बच्चों का डाटा फीड करने का काम पूरा नहीं हो सका है। बीएसए ने देवसरा के खंड शिक्षाधिकारी संतोष तिवारी, बाबागंज के रवींद्र सिंह, गौरा की सुधा वर्मा, सांगीपुर व लक्ष्मणपुर के सुशील सिंह, मांधाता की शालिनी श्रीवास्तव, पट्टी, सड़वा चंद्रिका व सदर के खंड शिक्षाधिकारी रमाकांत मौर्य को नोटिस जारी किया है। 1इनको मिला प्रशंसा पत्र : समय के भीतर काम पूरा करने वाले लालगंज, बिहार के खंड शिक्षाधिकारी अमरदीप जायसवाल, संग्रामगढ़, कुंडा और कालाकांकर के सुनील कुमार, शिवगढ़ के रवींद्र वर्मा, नगर क्षेत्र के ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव को प्रशंसा पत्र दिया गया है।