सहारनपुर : 62 फीसदी से ज्यादा बच्चों के बन गए आधार कार्ड
सहारनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 62 फीसदी से ज्यादा बच्चों को आधार कार्ड बनवा दिए गए हैं। शेष बच्चों के आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
बता दें कि शासन की ओर से परिषदीय, मान्यता प्राप्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनवाने के आदेश जारी किये गए थे।
सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से आधार कार्ड बनवाने का निर्णय लिया गया था। आधार कार्ड बनने के बाद मिड-डे मील समेत अन्य योजनाओ को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।
शासन के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी थी। विभाग की ओर से इस कार्य के लिए कई एजेंसियों को नामित किया गया था।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्घप्रिय सिंह ने बताया कि अभी तक 62 फीसदी से ज्यादा बच्चों के आधार कार्ड बन चुके है। शेष बच्चों के आधार कार्ड जल्द बनकर तैयार हो जाएंगे।
*ब्लॉक छात्र संख्या आधार कार्ड बन चुके*
सढ़ौली कदीम: 14159 9197
मुजफ्फराबाद: 23784 15164
पुंवारका: 17605 9642
बलियाखेड़ी: 13851 7934
सरसावा: 18259 12940
नकुड़: 12514 9260
गंगोह: 13465 6406
रामपुर मनिहारान: 9539 6539
नागल: 11581 6742
नानौता: 9740 6871
देवबंद: 10696 6848
नगर सहारनपुर: 4585 2525
नगर गंगोह: 668 487
नगर देवबंद: 976 458