गाजियाबाद : हाउस होल्ड सर्वे में 852 बच्चे मिले अंगूठाछाप
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सर्व शिक्षा अभियान, साक्षरता अभियान और तमाम जागरूकता कार्यक्रम करने के बाद भी जिले से 852 बच्चे स्कूल से दूर हैं। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी हाउस होल्ड सर्वे की रिपोर्ट में सर्वे में शिक्षक शिक्षिकाओं ने यह जानकारी प्राप्त की है कि 852 बच्चे विभिन्न कारणों से स्कूल नहीं जा रहे हैं। इन बच्चों को बिल्कुल भी पढ़ना लिखना नहीं आता है।
साक्षरता के मामले में यह आंकड़ा पिछले साल से भी ज्यादा पिछड़ गया है। पिछले साल तो लगभग 415 बच्चे ही स्कूल नहीं जा रहे थे। इस बार तो यह संख्या दुगुनी हो गई है। स्कूल न जाने वालों में लड़कों की संख्या लड़कियों के मुकाबले कहीं अधिक है। क्योंकि उन्हें अपने मां बाप के साथ काम पर जाना है और पेट पालना है। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में इस समय 4 लाख 85 हजार 512 बच्चे पढ़ रहे हैं। जिसमें 852 बच्चे ऐसे हैं जो कि कभी स्कूल नहीं गए। सर्वे के अनुसार 404 लड़कियां और 448 लड़के स्कूल नहीं जाते हैं। इनमें से 161 बच्चे ऐसे हैं जिनके परिवार घुमंतू हैं और वह इस वजह से स्कूल नहीं जाते हैं। अनेकों जागरूकता कार्यक्रम करने के बाद भी बच्चों का स्कूल न जाना काफी गंभीर है। घरेलू कार्यो में लगे रहना, अपने छोटे भाई बहनों की देखभाल करने के कारण भी बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव का कहना है कि अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराया जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम चलाकर बच्चों को स्कूल तक लाया जाएगा।