अमरोहा : अफसरों की गोद दिए 99 परिषदीय स्कूल, गुणवत्तापरक शिक्षा व उपस्थिति का रखेंगे ख्याल
जागरण संवाददाता, अमरोहा : परिषदीय स्कूलों की दशा बदलने के लिए जिले के मुखिया नवनीत सिंह चहल ने बेसिक शिक्षा परिषद के 99 विद्यालयों को अफसरों की गोद में डाला है। उन्होंने अफसरों को गोद दिए गए विद्यालयों की यथा-स्थिति से तीन दिन के भीतर निर्धारित प्रारूप पर सूचना उपलब्ध कराने का फरमान जारी किया है।
परिषदीय विद्यालयों को गोद देने के पीछे प्रशासन की मंशा है कि सीधा अधिकारियों की निगरानी में सकूल होने से उसका काया पलटेगी। शासन का फरमान है कि अफसर समय- समय पर इन स्कूलों का निरीक्षण करेंगे अगर किसी प्रकार की कोई कमी मिलती है, जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। अफसर इन विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देंगे। यही नहीं शिक्षकों और छात्रों की शत प्रतिशत उपस्थिति और शासन से मिलने वाली योजनाओं का भी ख्याल रखेंगे। इसके साथ ही विद्यालय के सुन्दरीकरण, साफ-सफाई, ड्रेस, छात्रवृत्ति, पुस्तक वितरण पर भी निगाह रखेंगे।
इन अफसरों ने इस विद्यालय को लिया गोद : जिलाक्रीड़ा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय नीलीखेड़ी जोया, श्रम परिवर्तन अधिकारी प्राथमिक विद्यालय मूढ़ा-इम्मा, डीपीआरओ ने प्राथमिक विद्यालय धनौरी अहिर, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय हरियाना, डीपीओ ने प्राथमिक विद्यालय कौराल, डीएसओ ने प्राथमिक विद्यालय नौगावां तगा, डीआइओएस ने प्राथमिक विद्यालय अशरफपुर फैजगंज, सीएमओ ने प्राथमिक विद्यालय देहरा घनश्याम गजरौला, डिप्टी सीएमओ ने प्राथमिक विद्यालय कबीरपुरा, प्राचार्य डायट ने प्राथमिक विद्यालय पतेई खालसा, जिला मनोरंजन कर अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय नूरपुर तगा इसी तरह अन्य अफसरों ने विभिन्न् विद्यालयों को गोद लिया है।