बदायूं : उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता से विद्यालयों का विकसित करने पर बीएसए, एबीएसए, लखनऊ में सम्मानित
जागरण संवाददाता, बदायूं : उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता से विद्यालयों का विकसित करने पर बीएसए और एबीएसए को लखनऊ में सम्मानित किया गया।
यूनिसेफ और एक्शनएड की ओर से लखनऊ में राज्य स्तरीय सम्मेलन में विभिन्न जिलों के बीएसए, ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। शिक्षा विशेषज्ञ पंकज पांडेय ने सरकार की प्रतिबद्धताओं के बारे में बताया और कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बेहतर संचालन को पंचायतें कार्य कर रही हैं। बदायूं के बीएसए प्रेमचंद यादव ने कहा कि बदायूं के विद्यालयों ने सामुदायिक सहभागिता की मिसाल के रूप में स्थापित किया है। उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता से विद्यालयों का विकसित करने पर बदायूं बीएसए व सामुदायिक सहभागिता के जिला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। साथ ही विकास क्षेत्र वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा के शिक्षक डॉ. मनोज कुमार, उझानी के लउआ के एसएससी सदस्य देवेंद्र सिंह, जगत के उपरैला के प्रधान वीरपाल सिंह को भी सम्मान मिला। कादरचौक के बीइओ प्रवीन शुक्ल, बृषभान सिंह, प्रेम सिंह, कमलेश, महेंद्र पाल, राजेश कुमार सहित मुस्कान परियोजना के सभी ब्लॉक समन्वयकों ने प्रतिभाग किया।
जागरण संवाददाता, बदायूं : उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता से विद्यालयों का विकसित करने पर बीएसए और एबीएसए को लखनऊ में सम्मानित किया गया। 1यूनिसेफ और एक्शनएड की ओर से लखनऊ में राज्य स्तरीय सम्मेलन में विभिन्न जिलों के बीएसए, ग्राम प्रधान, एसएमसी अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। शिक्षा विशेषज्ञ पंकज पांडेय ने सरकार की प्रतिबद्धताओं के बारे में बताया और कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बेहतर संचालन को पंचायतें कार्य कर रही हैं। बदायूं के बीएसए प्रेमचंद यादव ने कहा कि बदायूं के विद्यालयों ने सामुदायिक सहभागिता की मिसाल के रूप में स्थापित किया है। उत्कृष्ट सामुदायिक सहभागिता से विद्यालयों का विकसित करने पर बदायूं बीएसए व सामुदायिक सहभागिता के जिला समन्वयक पीसी श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। साथ ही विकास क्षेत्र वजीरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोठा के शिक्षक डॉ. मनोज कुमार, उझानी के लउआ के एसएससी सदस्य देवेंद्र सिंह, जगत के उपरैला के प्रधान वीरपाल सिंह को भी सम्मान मिला। कादरचौक के बीइओ प्रवीन शुक्ल, बृषभान सिंह, प्रेम सिंह, कमलेश, महेंद्र पाल, राजेश कुमार सहित मुस्कान परियोजना के सभी ब्लॉक समन्वयकों ने प्रतिभाग किया।बेहतर कार्य करने पर खंड शिक्षा अधिकारियों को किया गया सम्मानित ’ जागरण