अब सीधे खाते में पहुंचेगी एमडीएम की धनराशि
जागरण संवाददाता, मैनपुरी : बच्चों के निवाले पर ब्रेक न लगे इसके लिए मध्याह्न भोजन प्राधिकरण (एमडीएम) द्वारा अब सीधे स्कूल के खाते में धनराशि भेजी जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिले में संचालित सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के खाते की जानकारी ऑनलाइन करने के लिए निर्देश दिए हैं।
शासन ने परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को शिक्षा के साथ भोजन उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कई बार जिला स्तर से खातों में धनराशि स्थानांतरण में देरी होने के चलते एमडीएम के संचालन पर संकट खड़ा हो जाता है। इसके संचालन के लिए शासन की ओर से धनराशि प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान के संयुक्त खाते में भेजी जाती है। शासन द्वारा कई बार धनराशि तो जारी कर दी जाती है लेकिन जिला स्तर पर धनराशि ट्रांसफर करने में देरी की जाती है। जिससे कुछ प्रधानाध्यापक तो अपने पास से एमडीएम का संचालन कराते हैं तो कुछ स्कूलों में एमडीएम का संचालन बंद हो जाता है। अब ऐसा नहीं होगा। एमडीएम ने जिले में संचालित 2278 परिषदीय विद्यालयों के खातों को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं। प्राधिकरण की वेबसाइट पर स्कूल के नाम और पते की जानकारी के साथ खाते की जानकारी भी अपलोड करानी होगी, जिसके बाद शासन द्वारा सीधे स्कूल के खाते में धनराशि भेजी जाएगी।
अब तक नहीं आया लॉगिन पासवर्ड
मध्याह्न भोजन प्राधिकरण द्वारा 24 मई को खाते ऑनलाइन अपलोड कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन वेबसाइट पर अपडेटेशन के लिए केवल लॉगिन ही भेजा गया था। इसके बाद अब तक प्राधिकरण की ओर से पासवर्ड नहीं भेजा गया है। इसके चलते खातों की अपलो¨डग का काम रुका हुआ है।
प्राधिकरण द्वारा पासवर्ड मिलते ही खातों को अपलोड करने का काम शुरू हो जाएगा। पासवर्ड के लिए प्राधिकरण को पत्र भी लिखा गया है।
राजीव कुमार, जिला समन्वयक, एमडीएम, मैनपुरी