लखनऊ : मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर डीएम ने सख्त कार्रवाई की, ड्यूटी से गायब बीएलओ का वेतन रोका
हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ । मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर डीएम ने सख्त कार्रवाई की है। ड्यूटी से गायब रहने और डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ का वेतन रोकने का निर्देश डीएम ने दिया है। मंगलवार को डीएम की अध्यक्षता में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्ट्रेट के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर डीएम कौशलराज शर्मा ने कलेक्ट्रेट के मुख्य व वरिष्ठ ट्रेजरी ऑफिसर से बीएलओ का वेतन अगले आदेश तक रोकने को कहा। साथ ही एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिया कि गैरहाजिर रहे जिन बीएलओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है उनको निलम्बित किया जाए। इस बैठक का संचालन एडीएम वित्त एवं राजस्व शत्रुधन सिंह ने किया।