शत-प्रतिशत बच्चों का कराएं स्कूल में दाखिला:डीएम
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने स्कूल चलो अभियान की बैठक में कहा कि अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा पूरी होने तक नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार है। बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने हेतु माता-पिता, अभिभावक व सामान्य जन को जागरूक किया जाय।
डीएम ने कहा कि एक से 31 जुलाई तक स्कूल चलो अभियान के तहत 06-14 आयु वर्ग के बच्चों को शत प्रतिशत दाखिला कराया जाय। जन जागरण हेतु जनपद, विकास खण्ड ग्राम/वार्ड एवं विद्यालय स्तर पर गोष्ठी, रैली, प्रभात फेरी निकाली जाए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजित कराएं जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में 14 बच्चे आउट आफ सर्वे में पाये गये हैं इसका सर्वे सहायक, प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया है। इसको देखते हुए हर ब्लाक के 10-10 स्कूल सूची बनायें। जिसमें सबसे ज्यादा, सबसे कम एडमीशन हुए हों की सूची खण्ड शिक्षाधिकारी दें। इस कार्य हेतु शासन से जो गाइड लाइन प्राप्त हुई, उसके अनुसार एक दल का गठन कर लिया जाय। इस कार्य में अच्छा कार्य करने वाले अध्यापकों को पुरस्कृत भी किया जाय। बैठक में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा, खण्ड शिक्षाधिकारी दीप्ति रिछारिया सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।