फर्रूखाबाद : मध्याह्न भोजन योजना की तीन माह की परिवर्तन लागत जल्दी ही विद्यालयों में भेजी जाएगी, फल वितरण का पैसा भी मिलेगा
फर्रुखाबाद : मध्याह्न भोजन योजना की तीन माह की परिवर्तन लागत जल्दी ही विद्यालयों में भेजी जाएगी। इसके लिए विद्यालयवार धनराशि की फी¨डग का कार्य शुरू हो गया है।
जिले के 1988 विद्यालयों में मिडडे मील योजना चल रही है। विद्यालयों को फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई में 20 मई तक की परिवर्तन लागत स्कूलों के खातों में स्थानांतरित की जानी है। खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से मंगाए गए छात्र संख्या विवरण के अनुसार तीन माह की धनराशि की फी¨डग का कार्य शुरू हो गया है। मध्याह्न भोजन के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी बेगीश गोयल ने बताया कि बढ़पुर व नगर क्षेत्र का डाटा अभी नहीं आया है। मोहम्मदाबाद की पत्रावली में कमियां थीं। जिसे वापस कर दिया गया। ब्लाकों की फी¨डग चल रही है। स्कूलों के एमडीएम रजिस्टर के आधार पर छात्र संख्या फीड की जा रही। जल्दी ही धनराशि विद्यालयों के खातों में भेज दी जाएगी।
फल वितरण का पैसा भी मिलेगा
सप्ताह में सोमवार को वितरित होने वाले मौसमी फल की धनराशि भी विद्यालयों को भेजी जाएगी। प्रति छात्र 4 रुपये के हिसाब से फल वितरण का पैसा दिया जाएगा। फलों की धनराशि भी स्कूलवार फीड की जा रही है।