विद्यालयों के अनुदान को जांच के आदेश
जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर के कई विद्यालय प्रबंधकों ने स्कूल को अनुदानित किए जाने के प्रत्यावेदन दिए हैं। स्थानीय स्तर से निस्तारण न होने पर कुछ मामले उच्च न्यायालय भी पहुंच गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को स्थलीय जांच करने के आदेश दिए हैं।
महाराज ¨सह प्राथमिक स्कूल पंजूखिरिया सहित कई विद्यालयों ने अनुदान के लिए भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय को प्रत्यावेदन दिए। विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक संसाधनों व अभिलेखीय परीक्षण के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी कमालगंज को दिए गए। उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अतर ¨सह बनाम यूनियन आफ इंडिया व अन्य में पारित आदेश के परिप्रेक्ष्य में विद्यालय की जांच कर आख्या मांगी गई है।
आदर्श माध्यमिक विद्यालय चौकी महमदपुर के अनुदान का मामला भी न्यायालय में चल रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों की स्थलीय जांच रिपोर्ट के आधार पर न्यायालय में विभाग का पक्ष रखा जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी रिपोर्ट भेजी जाएगी।