बीएसए ने कसी खंड शिक्षा अधिकारियों की पेंच
कुशीनगर: नए सत्र के शुरू होने से पूर्व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों की पेंच कसी। सरप्लस शिक्षकों, रिक्त विद्यालयों एवं समस्त शिक्षकों का विवरण शीघ्र उपलब्ध कराने के अलावा विद्यालय खुलने से पूर्व हर हर हाल में हाल में साफ-सफाई व पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। बीएसए राव शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में खंड शिक्षा अधिकारियों, वार्डेन व कार्यालय स्टाफ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि शासन के निर्देश के मुताबिक एक जुलाई को विद्यालयों में निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकें व ड्रेस का वितरण विद्यालय प्रबंध समिति, न्याय पंचायत संसाधन केंद्र के समन्वयक एवं खंड शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में किया जाएगा। स्कूल चलो अभियान की तैयारियां पूरी करने, सौ फीसद नामांकन कराने तथा नामांकित बच्चों को आधार से जोड़ने का कार्य प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया। कहा कि कस्तूरबा विद्यालय गेट पर अनिवार्य हाल में चतुर्थ श्रेणी कर्मी की ड्यूटी लगाई जाए। शैक्षिक कैलेंडर का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए, ताकि शिक्षण कार्य पूर्ण कराया जा सके। 15 जुलाई तक हर हाल में ड्रेस का वितरण कराना होगा। इस अवसर पर समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, वार्डेन व कार्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।