शिक्षकों को यूनीफॉर्म खरीद की बारीकियां बताईं
जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद: 31 जुलाई तक यूनीफॉर्म खरीद पूर्ण कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तैयारियां तेज हो गई हैं। एनपीआरसी की बैठक कर इस संबंध में शासन से आए निर्देशों को समझाया जा रहा है। शनिवार को फीरोजाबाद ब्लाक संसाधन केंद्र पर शिकोहाबाद एवं फीरोजाबाद के शिक्षकों को यूनीफॉर्म खरीद संबंध में आदेश दिए।
बीएसए डॉ.सच्चिदानंद यादव ने सैंपल दिखाते हुए नए रंग की जानकारी देते हुए कहा कि सभी स्कूल प्रबंध समिति अध्यक्षों की एक बैठक बुलाकर स्कूल यूनीफॉर्म की क्रय प्रक्रिया को समझा दिया जाए। सैंपल प्राप्त कर गुणवत्ता चेक करें। शर्ट, पेंट, स्कर्ट एवं कमीज के रंग में भिन्नता नहीं होनी चाहिए। कपड़ा क्रय कर सिलाई की प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूर्ण करा ली जाए। यूनीफॉर्म खरीद के लिए स्कूल प्रबंध समिति की बैठक कर चार सदस्यों की एक क्रय समिति बनाई जाएगी। इसमें प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं अभिभावक संरक्षक होंगे। 20 हजार से ऊपर की खरीद के लिए कुटेशन मांगे जाएंगे तथा एक लाख से ऊपर की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया होगी। डिप्टी बीएसए तरुण कुमार ने भी शिक्षकों को इस संबंध में जरूरी निर्देश दिए।
नहीं मिला सैंपल तो एफआइआर और रिकवरी :
अधिकारियों ने कहा अगर निरीक्षण के दौरान सैंपल नहीं मिलता है या फिर कोई कमी मिलती है तो प्रधानाध्यापक के साथ प्रबंध समिति अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के साथ रिकवरी की जाएगी।
साक्षरता परीक्षा संबंध में दिए निर्देश :
18 जून को होने वाली साक्षरता परीक्षा के संबंध में भी बैठक में निर्देश देते हुए कहा सभी शिक्षकों को इस परीक्षा में सहयोग करना है। साक्षरता केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा निरक्षरों को परीक्षा में शामिल कराना है।