सम्भल : अब स्मार्ट दिखाई देंगे बेसिक स्कूलों के बच्चे, डीएम को अध्यक्ष व बीएसए को बनाया सचिव, छात्र संख्या के अनुसार होंगे शिक्षकों के स्थानांतरण
जागरण संवाददाता, सम्भल : बेसिक स्कूल के बच्चे अब नये सत्र से नंगे पैर व हवाई चप्पलें पहनकर स्कूल में दिखाई नहीं देंगे। बीते वर्षों में बच्चों को ड्रेस तो मुहैया कराई जाती थी, लेकिन जूते व मौजे नहीं दिए जाते थे। अब यूनिफार्म का रंग बदलने के साथ ही उन्हें ड्रेस के साथ जूते व मौजे भी दिए जाएंगे।
सत्ता परिवर्तन के बाद परिषदीय स्कूलों की स्थिति में लगातार सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। एक के बाद एक प्रदेश की योगी सरकार नित नये फरमान जारी कर रही है। सरकार बनने के बाद ड्रेस का रंग बदल दिया गया।
अब बच्चों को चेक धारीदार गुलाबी रंग की टी शर्ट व कुर्ता जबकि पेंट व सलवार काले रंग की होगी। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को एनपीआरसी के माध्यम से बच्चों की माप लेने के निर्देश दिए हैं, जिससे समय से ड्रेस मुहैया कराई जा सके। वहीं, सभी छात्र छात्रओं को जूते व मौजे भी दिए जाएंगे, लेकिन अभी उनका रंग निश्चित नहीं किया गया है। शासन से निर्देश मिलते ही जूता खरीद का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी सम्भल, डॉ. सत्यनारायण ने प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद ड्रेस का रंग बदल दिया गया है। नए सत्र से परिषदीय स्कूलों के बच्चे नई ड्रेस में नजर आएंगे। इसके लिए बच्चों की माप लेने का कार्य शुरू कराया जा रहा है। जुलाई माह में बच्चों को ड्रेस के साथ जूते व मौजे भी दिए जाएंगे।
शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए समिति का गठन
जागरण संवाददाता, चन्दौसी: बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के स्थानांतरण व समायोजन के लिए समिति का गठन शासन से कर दिया गया है, जिसमें डीएम को अध्यक्ष व बीएसए को सचिव बनाया गया है। छात्र संख्या के आधार पर ही शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा। दिव्यांग व गंभीर बीमारी वाले मरीज शिक्षकों को सुविधानुसार स्कूलों में नियुक्ति दी जाएगी।
अब बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक मनमाने स्कूलों में नियुक्ति नहीं ले सकेंगे। अभी तक ज्यादातर शिक्षक सड़क किनारे वाले स्कूलों में नियुक्ति लेने की जद्दोजहद में लगे रहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा। छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों को नियुक्ति मिलेगी। उसी के आधार पर स्थानांतरण भी होगा। शासन ने इसके लिए समिति का गठन कर दिया है। डीएम को अध्यक्ष बीएसए को सचिव तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण के प्राचार्य व जनपद मुख्यालय में कार्यरत खंड विकास अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। इस संबंध में 13 जून को अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने आदेश भी जारी कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि स्थानांतरण की कार्रवाई मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक के अनुमोदन पर ही की जाएगी। बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. सत्यनारायण ने बताया कि आदेश मिल गया है। उसी के आधार पर शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा।’
डीएम को अध्यक्ष व बीएसए को बनाया सचिव
छात्र संख्या के अनुसार होंगे शिक्षकों के स्थानांतरण
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...