परिषदीय विद्यालयों में मनाया जाएगा प्रवेश उत्सव
देवरिया: जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीताराम गुप्ता ने शासन से मिले दिशानिर्देशों पर अमल करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा निश्शुल्क गुणवत्तापूर्ण यूनीफार्म वितरण के लिए जनपद स्तरीय कमेटी को जरूरी निर्देश दिए गए।
बैठक में बताया गया कि स्कूल चलो अभियान के तहत एक जुलाई से 31 जुलाई के बीच घर-घर संपर्क किया जाएगा। विद्यालय, न्याय पंचायत, विकास खंड व जनपद स्तर पर रैली व प्रभात फेरी आदि आयोजित किया जाएगा। मेधावी व नियमित मौजूद रहने वाले विद्यार्थियों, नियमित आने व अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों, सक्रिय योगदान देने वाले विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को ब्लाक स्तर सम्मानित किया जाएगा। एक से 31 जुलाई तक विद्यालयों में प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इस अवधि में नामांकन की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ बैठककर उनके पास उपलब्ध बच्चों की सूची से पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों की सूची प्राप्त कर नामांकन कराया जाएगा। न आने वाले प्रोन्नत विद्यार्थियों संपर्क कर उन्हें विद्यालय लाया जाएगा। ग्राम प्रधान व पंचायत के लोगों का सहयोग लिया जाएगा। बुलावा टोलियों का गठन किया जाएगा। नियमित रूप से उपस्थित होने वाले छात्रों में से तीन सर्वश्रेष्ठ बच्चों का नाम व न्यूनतम उपस्थिति वाले बच्चों का नाम, सूचना पटट पर दैनिक उपस्थिति विवरण के साथ अंकित किया जाएगा। जुलाई के द्वितीय सप्ताह में समस्त नव नामांकित बच्चों के लिए स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर डायट प्राचार्य शिवचंद राम, बीएसए राजीव कुमार यादव, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेंद्र ¨सह, प्रधानाचार्य जीआइसी प्रदीप शर्मा, जिला दिव्यांगजन अधिकारी अनूप ¨सह, जिला पूर्ति अधिकारी केजी पांडेय, शैलेंद्र कुमार ¨सह, सुदर्शन कुशवाहा समेत सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।