फर्रुखाबाद : गरीब बच्चों में आवासीय शिक्षा का क्रेज बढ़ रहा
फर्रुखाबाद : गरीब बच्चों में आवासीय शिक्षा का क्रेज बढ़ रहा है। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में 109 सीटों के लिए 332 आवेदन आए हैं। दाखिले के लिए 22 जून को 100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय मोहम्मदाबाद में नवोदय विद्यालय की तर्ज पर छात्रों को आवासीय निश्शुल्क शिक्षा सुविधा उपलब्ध है। विद्यालय कक्षा छह से 12 तक संचालित है। पिछले वर्ष से इस बार रिक्त सीटों के सापेक्ष दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या काफी बढ़ी है। इस सत्र में कक्षा छह की 46 सीटों के लिए 168, कक्षा सात की 32 सीटों के लिए 64, कक्षा नौ की 15 सीटों को 47 व कक्षा 11 की पांच सीटों के लिए आठ छात्रों ने आवेदन किया है।
स्थानीय स्तर पर बनाए गए पेपर
प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार स्थानीय स्तर पर पेपर बनवाए गए हैं। जूनियर स्तर की कक्षाओं की प्रवेश परीक्षा के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व माध्यमिक स्तर की प्रवेश परीक्षा के पेपर जिला विद्यालय निरीक्षक ने राजकीय शिक्षकों से बनवाए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार को बैठक कर प्रवेश परीक्षा की तैयारी समीक्षा की। डीआईओएस पीएस यादव व विद्यालय के अधीक्षक चंद्रवली भी मौजूद रहे।